भागलपुर में नौकी डूबी, एक व्यक्ति की मौत, सात अन्य लापता

भागलपुर में नौकी डूबी, एक व्यक्ति की मौत, सात अन्य लापता

भागलपुर में नौकी डूबी, एक व्यक्ति की मौत, सात अन्य लापता
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: November 5, 2020 10:14 am IST

भागलपुर (बिहार), पांच नवंबर (भाषा) नवगछिया जिले के गोपालपुर थाना के तिनटंगा दियारा में बृहस्पतिवार सुबह एक देशी नौका के असंतुलित होकर मरगंग नदी में डूब जाने से उसपर सवार एक महिला की मौत हो गयी जबकि सात अन्य अभी भी लापता हैं।

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि मृतक महिला का नाम सुनैया देवी (40) देवी है।

उन्होंने बताया कि उक्त देशी नौका पर क्षमता से अधिक 50 से 60 लोग सवार थे।

 ⁠

प्रणव ने बताया कि एसडीआरएफ की मदद से इस नौका हादसे में लापता लोगों की तलाश जारी है।

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना के तिनटंगा गांव के ये लोग उक्त नौका पर सवार होकर काश्तकारी के लिए जा रहे थे तभी नौका असंतुलित होकर नदी में पलट गयी।

भाषा स0 अनवर अर्पणा

अर्पणा


लेखक के बारे में