मध्यप्रदेश में वेब सीरीज ‘तांडव’ का विरोध, सीएम शिवराज ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मिलकर की तुरंत बैन लगाने की मांग

मध्यप्रदेश में वेब सीरीज ‘तांडव’ का विरोध, सीएम शिवराज ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मिलकर की तुरंत बैन लगाने की मांग

  •  
  • Publish Date - January 18, 2021 / 12:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में वेब सीरीज ‘तांडव’ के भारी विरोध के चलते सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मिलकर ‘तांडव’ वेब सीरीज पर तुरंत बैन लगाने की मांग की है। सीएम ने अमेज़न पर दिखाई जा रही ‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर चर्चा की और ओटीटी प्लेटफार्म्स पर भी सेंसर लगाने की चर्चा की।

ये भी पढ़ेंः 45 करोड़ रु खर्च करने के बाद बंद कर दिया साइकिल शेयरिंग प्रोजेक्ट, हाईकोर्ट ने किया जवाब तलब

बता दें कि आज राजधानी भोपाल में वेब सीरीज ‘तांडव’ का विरोध किया जा रहा है, संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने आज रोशनपुरा चौराहे पर लगे ‘तांडव’ का होर्डिंग फाड़ा और उसके बाद वे टीटी नगर थाने पहुंचे। जहां उन्होंने फिल्म के निर्माता, निर्देशक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की और इसके लिए थाने में आवेदन दिया।

ये भी पढ़ेंः  सीएम ने रक्षामंत्री के समक्ष सैनिक स्कूल खोलने की रखी मांग, केंद्री…

इसके पहले आज इंदौर में भी बीजेपी ने तांडव के खिलाफ मोर्चा खोला और कलेक्टर चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए हिंदू देवी देवताओं के अपमान का आरोप लगाया और विवादित दृश्य हटाने की मांग की है। देश में कई राज्यों में वेब सीरीज का विरोध शुरू हो गया है।