अनियंत्रित होकर पलटी बस, 30 से अधिक लोग घायल

अनियंत्रित होकर पलटी बस, 30 से अधिक लोग घायल

  •  
  • Publish Date - July 4, 2017 / 03:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

 

जांजगीर-चाम्पा के चंद्रपुर के कोतरीनाला के पास वासुदेव सर्विस की यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हुए, जिनका प्राथमिक उपचार चंद्रपुर ब्भ्ब् में किया गया, उसके बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई. राहत की बात रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि बस की स्टेयरिंग फेल हो गई थी और इसके बाद सड़क किनारे बस पलट गई. वासुदेव सर्विस की बस, रायगढ़ से सारंगढ़ जा रही थी. इस बीच चंद्रपुर के कोतरीनाला के पास पलट गई. मामले में ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।