बरेली में पंचायत ने प्रेमी को दी सजा, वीडियो वायरल

बरेली में पंचायत ने प्रेमी को दी सजा, वीडियो वायरल

  •  
  • Publish Date - September 16, 2020 / 12:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

बरेली (उप्र), 16 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली में एक गांव की पंचायत ने दूसरी जाति की लड़की के साथ पाए जाने पर एक युवक का कथित रूप से मुंह काला करके और चप्पलों का हार पहना कर गांव में घुमाया ।

यह घटना जिले के थाना शाही के एक गांव की है। युवक 12वीं कक्षा का छात्र है। उसे मंगलवार को गांव में घुमाया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

पंचायत ने लड़की को आदेश दिया था कि वह युवक को चप्पलों से पीटे। लड़की दसवीं की छात्रा है।

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस वीडियो का अध्ययन करेगी और पीड़ित से संपर्क करेगी।

इस बीच युवक ने पत्रकारों को बताया कि पंचायत ने ‘‘एकतरफा फैसला’’ किया और उसकी सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया गया।

बहरहाल, उसने माना कि लड़की से अपने मोबाइल पर कई मेसेज और फोन कॉल मिलने के बाद वह उससे मुलाकात करने गया था। युवक ने दावा किया कि लड़की उसे पीटना नहीं चाहती थी और उसने समझाने का प्रयास किया लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी।

भाषा सं जफर शाहिद अमित

अमित