अमिताभ बच्चन के साथ ‘गुडबाय’ में नजर आएंगे पावैल गुलाटी

अमिताभ बच्चन के साथ ‘गुडबाय’ में नजर आएंगे पावैल गुलाटी

अमिताभ बच्चन के साथ ‘गुडबाय’ में नजर आएंगे पावैल गुलाटी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 pm IST
Published Date: April 12, 2021 9:39 am IST

मुंबई, 12 अप्रैल (भाषा) फिल्म ‘थप्पड़’ के अभिनेता पावैल गुलाटी आगामी फिल्म ‘गुडबाय’ में अमिताभ बच्चन और दक्षिण की अभिनेत्री रश्मिका मंदना के साथ नजर आएंगे।

बालाजी टेलीफिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही फिल्म ‘गुडबाय’ में गुलाटी, बच्चन के बेटे की भूमिका निभा रहे हैं।

इन दोनों ने इससे पहले 2014 में आई टीवी श्रृंखला ‘युद्ध’ में एक साथ काम किया था।

 ⁠

गुलाटी ने सोमवार को ‘गुडबाय’ की शूटिंग शुरू की और कहा कि यह एक बहुत विशेष परियोजना है।

अभिनेता ने एक बयान में कहा, ‘‘इसका हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं। यह इसलिए भी विशेष है क्योंकि इसमें अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। यह अद्भुत एहसास है।’’

फिल्म का निर्देशन विकास बहल कर रहे हैं।

भाषा यश नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में