PET, PPT और PPHT प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट घोषित, PET में सात्विक बंछोर ने किया टॉप

PET, PPT और PPHT प्रवेश परीक्षा के रिजल्ट घोषित, PET में सात्विक बंछोर ने किया टॉप

  •  
  • Publish Date - May 19, 2018 / 06:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक की इंटरेंस परीक्षा PET, PPT और PPHT के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं.. PET में भिलाई के सात्विक बंछोर ने छत्तीसगढ़ में टॉप किया है।

ये भी पढ़ें- हादसों का शनिवार: फुटपाथ में सो रहे 8 लोगों को कार ने रौंदा,बोलेरो ने तीन बच्चों को कुचला

ये भी पढ़ें- प्रोफेसर व्हीके गोयल छत्तीसगढ़ माशिमं के नए सचिव चुने गए

वहीं PPT में भिलाई के ही ऋतिक रंगारी पहले स्थान पर आए हैं। वहीं, बालोद जिले के खपरी गांव की रहने वाली जयश्री सार्वा ने PPHT में पहला स्थान पाया है।

ये भी पढ़ें- हादसों का शनिवार: फुटपाथ में सो रहे 8 लोगों को कार ने रौंदा,बोलेरो ने तीन बच्चों को कुचला

बता दें कि PET में 18 हजार 8 सौ 42, PPT में 21 हजार 8 सौ 51 और PPHT में 13 हजार 9 सौ 79 परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

 

 

वेब डेस्क, IBC24