रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में आंशिक फेरबदल किया गया है। बताया जा रहा है कि अब वे नई दिल्ली से सीधे जगदलपुर पहुंचेंगे और वहां से जांगला जाएंगे। बीजापुर प्रवास का उनका कार्यक्रम टल गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मोदी शनिवार को सुबह साढ़े 11 बजे विशेष विमान से जगदलपुर पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से जांगला जाएंगे। यहां वे साढ़े 12 बजे से 3 बजे तक रहेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे।
मोदी यहां आयुष्मान भारत योजना का राष्ट्रीय स्तर पर शुरूआत करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। वे रेल परियोजना के अंतर्गत दल्लीराजहरा से भानुप्रतापपुर तक ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
ये भी पढ़ें- राजस्थान में आंधी-अंधड़ और तेज बारिश से 12 लोगों की मौत
माना जा रहा है कि सुरक्षा कारणों की वजह से पीएम का बीजापुर दौरा टाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि एसपीजी के अधिकारियों ने बीजापुर और जांगला में उन तमाम जगहों को देखा जहां पर पीएम का कार्यक्रम तय किया गया था। स्थानीय अधिकारियों से चर्चा के बाद माना जा रहा है कि बीजापुर का दौरा टाला जा सकता है।
इस आशय की आधिकारिक सूचना नहीं आई है, लेकिन ऐसे संकेत हैं कि जांगलों से ही कार्यक्रमों और योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। मोदी कार्यक्रम निपटाकर शाम 4 बजे विशेष विमान से दिल्ली लौट जाएंगे।
वेब डेस्क, IBC24