पीएमएलए मामला: अदालत ने अभिनेता एवं व्यवसायी सचिन जोशी को ईडी की हिरासत में भेजा

पीएमएलए मामला: अदालत ने अभिनेता एवं व्यवसायी सचिन जोशी को ईडी की हिरासत में भेजा

  •  
  • Publish Date - February 15, 2021 / 12:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

मुंबई, 15 फरवरी (भाषा) यहां की एक विशेष अदालत ने अभिनेता-निर्माता और जेएम जोशी समूह से जुड़े सचिन जोशी को धन शोधन मामले में सोमवार को 18 फरवरी तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया।

जोशी को रविवार को एक अन्य शहर में स्थित फर्म ओंकार रियल्टर्स के साथ 100 करोड़ रुपये का कथित तौर पर धनशोधन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

जोशी को सोमवार को धन शोधन (निवारण) अधिनियम (पीएमएलए) मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया। अदालत ने जोशी को 18 फरवरी तक ईडी की हिरासत में भेज दिया।

ओंकार समूह पर झुग्गी पुनर्वास और विकास कार्यों के सिलसिले में धोखाधड़ी करने का आरोप है।

भाषा देवेंद्र माधव

माधव