पुलिस कस्टडी में भाजपा नेता की मौत पर बवाल, हार्ट पेशेंट की पिटाई का आरोप, थाने का घेराव

पुलिस कस्टडी में भाजपा नेता की मौत पर बवाल, हार्ट पेशेंट की पिटाई का आरोप, थाने का घेराव

  •  
  • Publish Date - April 9, 2019 / 06:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

पेंड्रा। पेंड्रा की मरवाही पुलिस पर थाने में बंद शख्स से मारपीट के गंभीर आरोप लगे है। मृतक को भाजपा नेता बताया जा रहा है। गंभीर हालत में शख्स को अस्पताल में भर्ती कराने से पहले उसकी मौत हो गई है। पूरा मामला कुम्हारी में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद बताया जा रहा है। आरोप है की जब एक पक्ष थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने गया तो रातभर पुलिस ने युवक से जमकर मारपीट की।

पढ़ें- एटीएम उखाड़ने की कोशिश कर था बदमाश, सारी हरकत ऑनलाइन देख रहे थे अफसर

पुलिस ने मारपीट करने से इनकार किया है। पीड़ितों की माने तो चंद्रिका तिवारी और उनके बेटे दिनेश ने थाने में गांव के ही तुलसी तिवारी और गंगा के खिलाफ जमीन के कब्जे की शिकायत की। पुलिस पर आरोप है बाप-बेटे को रातभर थाने में बिठाया गया।

पढ़ें- हाईकोर्ट के निर्देश, सहायक प्राध्यापक भर्ती में आरक्षित वर्ग को मिल…

बेटे दिनेश तिवारी का आरोप है की उसके पिता हार्ट के मरीज थे और उन्हें पुलिस ने जमकर पीटा। बिलासपुर अस्पताल ले जाते समय उन्होंने दम तोड़ दिया। लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए थाने के बाहर भी जमकर प्रदर्शन किया और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।