पुलिस गिरफ्त में इनामी सुपारी किलर शाकिर उर्फ बकरी

पुलिस गिरफ्त में इनामी सुपारी किलर शाकिर उर्फ बकरी

  •  
  • Publish Date - June 26, 2017 / 04:56 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

 

चार साल से 28 लाख रुपए की लूट मे फरार इनामी सुपारी किलर को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपी के पास के चोरी की एक बाइक,अलग अलग कंपनी के 25 सिम,1 मोबाइल सहित पंजाब नेंशनल बैंक मे जमा किए गए लाखो रुपए की जमा पर्ची जब्त की है। आरोपी ने मध्यप्रदेश के इंदौर,रतलाम,उज्जैन,नीमच और मंदसौर सहित कई जिलो मे वारदातो को अंजाम दे चुका है।

लूट..चोरी…अवैध हथियारो की सप्लाई…सुपारी लेकर हत्या…महिला के साथ छेड़छाड़…कई थानो से फरार..इनामी बदमाश गिरफ्तार…जी हां नकाब पहने पुलिस गिरफ्त मे खडा शातिर अपराधी शाकिर नूर उर्फ बकरी है। जिसने चार साल पहले इंदौर के गौतमपुरा मे 28 लाख रुपए की व्यापारी से लूट की थी।तभी से फरार चल रहा था।गौतमपुरा इलाके में एक दिन पहले शाकिर को वाहन चैकिंग के दौरान चोरी की एक बाइक और देशी पिस्टल सहित कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी शाकिर उर्फ बकरी की जब अपराधिक कुड़ली खंगाली गई तो कई अहम खुलासे हुए। पुलिस की माने तो शाकिर ने बाबू फकीर के साथ मिलकर सिकलीकरो से कई अवैध हथियार खरीदे और मध्यप्रदेश सहित दुसरे कई राज्यो मे बेचे है। यही नही दो लाख रुपए की सुपारी लेकर ढोढर मे बालाराम नाम के सख्स की हत्या की और पकडे जाने के बाद तीन सालो तक सलाखो के पीछे रहा। रतलाम के जावरा मे भी आरोपी शाकीर ने सुर्यवंशी 

हत्याकांड को अंजाम दिया था। शाकिर ने बाबू फकीर के भाई निसार के साथ मिलकर राजस्थान के प्रतापगंढ शिराज खान की भी हत्या की है। हालांकि की शाकिर का दोस्त बाबू फकीर हत्या में गिरफ्तारी के जेल मे बंद है। पुलिस की माने तो आरोपी ने दिल्ली मे किन्नरो समाज के साथ छुपकर फरारी काट रहा था। आपराधिक रिकार्ड के मुताबिक शाकिर मध्यप्रदेश के विपलांग,सैलाना,जावरा,बडनगर,इंदौर उज्जैन,रतलाम,नीमच मंदसौर के थाना क्षेत्रो मे कई वारदाते करने के बाद फरार चल रहा है। इतना ही नही पुछताछ मे खुलासा हुआ है की आरोपी ने दिल्ली,राजस्थान और गुजतार मे वारदातो को अंजाम देने के बाद फरारी काटी है।

पुलिस की माने तो आरोपी शाकिर से चोरी की बाइक,देशी पिस्टल,जिंदा कारतूस सहित 25 अलग अलग कंपनियो के सिम और मोबाइल जब्त हुआ है।बदमाश लोकेशन बदलने और परिचितो से संपर्क के लिए इन सिमो का इस्तेमाल करता था। पुलिस की मानो तो पंजाब नेशनल बैंक मे जमा किए गए लाखो रुपए की जमा पर्ची मिली है। ये रुपए दिल्ली के निसम खान के अकाउंट मे जमा किए गए थे। लिहाजा पुलिस इस कनेक्शन को खंगालने के साथ साथ शाकिर के बाकी साथियों की तलाश कर रही है।