महिला सिपाही को अश्लील फोटो भेजने का आरोपी पुलिसकर्मी निलम्बित

महिला सिपाही को अश्लील फोटो भेजने का आरोपी पुलिसकर्मी निलम्बित

  •  
  • Publish Date - September 9, 2020 / 02:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

शाहजहांपुर (उप्र), नौ सितम्बर (भाषा) शाहजहांपुर जिले में एक महिला सिपाही के मोबाइल पर आपत्तिजनक फोटो भेजने के आरोप में एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया।

पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने बुधवार को बताया कि शहर कोतवाली में तैनात सिपाही निसार हुसैन थाना आरसी मिशन में तैनात महिला सिपाही के मोबाइल फोन पर अश्लील फोटो भेजता था। मना करने पर भी नहीं माना तो महिला सिपाही ने मामले की शिकायत की।

उन्होंने बताया कि महिला सिपाही ने अश्लील फोटो भी मोबाइल में दिखाएं। इसके बाद प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर सिपाही निसार हुसैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

आनंद ने बताया कि महिला सिपाही प्रकरण की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी (नगर) प्रवीण कुमार को सौंपी गई है। जांच के बाद आरोपी सिपाही के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं सलीम धीरज

धीरज