आंगनबाड़ी में अंडा बांटने के बयान पर सियासत जारी, इमरती देवी ने कहा इस योजना से कुपोषण खत्म करने में मिलेगी मदद

आंगनबाड़ी में अंडा बांटने के बयान पर सियासत जारी, इमरती देवी ने कहा इस योजना से कुपोषण खत्म करने में मिलेगी मदद

  •  
  • Publish Date - September 6, 2020 / 01:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

भोपाल। कांग्रेस की बागी नेता और शिवराज सरकार में महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी के आंगनबाड़ी में अंडा बांटने के बयान पर सियासत मची हुई है। वहीं इमरती देवी अपने बयान पर कायम है ! इमरती देवी का कहना है कि कोई पार्टी के अंदर भी अगर उनकी योजना का विरोध करता है तो उन्हें फर्क नहीं पड़ता ।

ये भी पढ़ें: नई शिक्षा नीति के तहत कल से प्रदेश में शुरू होंगी ऑनलाइन क्लासेस, सुबह 7 से 10 बजे तक लगेंगी क्ला…

इमरती देवी का दावा है कि आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को अंडा खिलाने से प्रदेश में कुपोषण खत्म करने में काफी मदद मिलेगी। हालांकि इमरती देवी ने यह भी कहा है कि अगर जो बच्चे अण्डा ग्रहण नहीं करते हैं, उन्हें फल दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: उपचुनाव की रणनीति पर मंत्री सिसौदिया का बयान, हमारे पास राम-लखन की …

भोपाल में इमरती देवी के बयान पर बीजेपी की विधायक कृष्णा गौर ने कहा की वो सरकार के फैसले के साथ है सरकार का जो फैसला होगा उन्हें मंजूर होगा।

ये भी पढ़ें: ‘रुतबा और जलवा तभी बरकरार है, जब तक सरकार है’, सीएम शिवराज की सांसद…