मप्र: बड़वानी के कई दुकानों और गोदाम पर छापेमारी, 20 क्विंटल से ज्यादा पॉलिथिन जब्त

मप्र: बड़वानी के कई दुकानों और गोदाम पर छापेमारी, 20 क्विंटल से ज्यादा पॉलिथिन जब्त

  •  
  • Publish Date - May 31, 2017 / 06:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

 

प्रदेश में पॉलीथिन पर प्रतिबंध के बाद बड़वानी जिले में मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड इंदौर और नगरपालिका बड़वानी की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और कई दुकानों और गोदाम पर छापेमार कार्रवाई की. इस दौरान 20 क्विंटल से ज्यादा पॉलिथिन जब्त की गई. जिसकी कीमत करीब 30 लाख रुपए है. इनमें से नेशनल ट्रेडर्स, भोला स्टोर्स और गणेश स्टोर्स से सबसे ज्यादा मात्रा में अवैध पॉलिथिन जब्त किया गया. इधर कई दुकानदार छापे की सूचना मिलते ही अपने दुकानों पर ताला लगाकर रफूचक्कर हो गए. वहीं कुछ कारोबारियों ने अधिकारियों को गुमराह करने की भी कोशिश की. अधिकारियों ने व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कहा. कि भविष्य में जिसके पास से भी प्रतिबंधित पॉलिथिन मिलेगा. उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने पॉलिथिन के उत्पादन, भंडारण, परिवहन, बिक्री और इस्तेमाल पर बैन लगा दिया है.