कोरोना पीड़ितों के मृत्यु प्रमाण पत्र पर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाएं, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री राकांपा नेता नवाब मलिक का बयान

कोरोना पीड़ितों के मृत्यु प्रमाण पत्र पर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाएं, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री राकांपा नेता नवाब मलिक का बयान

  •  
  • Publish Date - April 17, 2021 / 07:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

मुंबई, 17 अप्रैल (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रवक्ता एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने शनिवार को कहा कि अगर टीकाकरण प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगाई जाती है तो कोविड-19 से जान गंवाने वालों के मृत्यु प्रमाणपत्र पर भी उनकी तस्वीर लगाई जानी चाहिए।

read more: राहुल गांधी ने राजधानी के अस्पताल में 5 लोगों की मौत पर जताया दुख, ट्वीट कर कहा- परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं

शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मलिक ने देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों और इससे हो रही मौतों के लिए प्रधानमंत्री को जिम्मेदार ठहराया।

read more: मजदूरों से भरा पिकअप कुएं में गिरने से 2 की मौत, 6 …

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘अगर प्रधानमंत्री टीकाकरण का श्रेय लेना चाहते हैं तो उन्हें कोविड-19 से होने वाली मौतों की जिम्मेदारी भी लेनी चाहिए। अगर टीकाकरण प्रमाणपत्र पर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगती है तो कोविड-19 से जान गंवाने वालों के मृत्यु प्रमाणपत्र पर भी उनकी तस्वीर होनी चाहिए।’’

 

ताजा खबर