सरकारी स्कूलों में तिमाही-छमाही परीक्षा पर रोक, राज्य स्तरीय होंगी परीक्षाएं, एससीईआरटी तैयार करेगी प्रश्न पत्र

सरकारी स्कूलों में तिमाही-छमाही परीक्षा पर रोक, राज्य स्तरीय होंगी परीक्षाएं, एससीईआरटी तैयार करेगी प्रश्न पत्र

  •  
  • Publish Date - September 13, 2019 / 04:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

रायपुर। सरकारी स्कूलों में अब तिमाही और छमाही परीक्षा नहीं होगी। शिक्षण संचालनालय के मुताबिक तिमाही-छमाही परीक्षा पर रोक लगाकर इसे राज्य स्तरीय परीक्षा कर दिया गया है। जिला स्तर की तिमाही, छमाही परीक्षा पर रोक लगाई गई है। राज्य स्तर पर बच्चों के उपलब्धि स्तर को जांचा जाएगा। इसके लिए एससीईआरटी द्वारा प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।

पढ़ें- अब मेडिकल छात्र सीधे स्वास्थ्य मंत्री से करेंगे फोन पर शिकायत, ई-लाइब्रेरी शुरु करने के निर्देश

राज्य सरकार ने राज्य स्तर पर परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र बनाने का हवाला देकर दोनों परीक्षाओं पर रोक लगा दी है। लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी करके कहा है कि आगामी आदेश तक जिला स्तर पर किसी भी तरह की व्यापक परीक्षा न ली जाए, सिर्फ बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दिया जाए। एससीईआरटी द्वारा ही तिमाही, छमाही और वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र तैयार किया जाएगा।

पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे सीएम भूपेश बघेल, इन…

गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा, 11 लोगों की मौत

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/2s5vXqrAQbY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>