कला और सिनेमा के क्षेत्र में योगदान के लिए आर माधवन को सम्मानित किया गया

कला और सिनेमा के क्षेत्र में योगदान के लिए आर माधवन को सम्मानित किया गया

  •  
  • Publish Date - February 17, 2021 / 03:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

मुंबई, 17 फरवरी(भाषा) अभिनेता आर माधवन को कला और सिनेमा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए बुधवार को डीवाई पाटिल एजुकेशन सोसायटी, कोल्हापुर ने डॉक्टर ऑफ लेटर्स (डी लिट) की उपाधि प्रदान की।

50 वर्षीय अभिनेता को यह सम्मान एजुकेशन सोसायटी के नौवें दीक्षांत समारोह में प्रदान किया गया। 

माधवन ने कहा,”मैं वास्तव में बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। यह मुझे आगे बढ़ने और नई चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित करेगा।”

90 के दशक के अंत में अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभिनेता को 2000 में फिल्मकार मणि रत्नम की तमिल रोमांटिक फिल्म ‘अलाईपयूथे’ से सफलता मिली। इसके बाद वे ‘रहना है तेरे दिल में’, ‘ इडियट्स’, ‘तन्नू वेड्स मनु’ और 2017 की थ्रिलर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ जैस लोकप्रिय फिल्मों में नजर आए ।

उन्होंने अमेजन प्राइम वीडियो की ‘ ब्रीद ‘ में 2018 में काम किया।

माधवन फिलहाल अपने निर्देशन की पहली फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ के प्रदर्शन का इंतजार कर रहे हैं। इसमें वह अभिनय करते भी नजर आएंगे।

यह फिल्म जासूसी के आरोपी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित है।

भाषा शुभांशि पवनेश

पवनेश