एडवाइजरी कंपनी पर छापा मार कार्रवाई, मौके से 33 महिलाओं सहित 47 लोग हिरासत में, कंपनी पर ठगी का आरोप

एडवाइजरी कंपनी पर छापा मार कार्रवाई, मौके से 33 महिलाओं सहित 47 लोग हिरासत में, कंपनी पर ठगी का आरोप

  •  
  • Publish Date - December 25, 2019 / 01:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

इंदौर। एसटीएफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के मालवा मिल क्षेत्र के मेहता मेंशन बिल्डिंग से रेपिड रिसर्च टेक्नोलॉजी नाम से एडवाइजरी कंपनी पर छापा मार कार्रवाई करते हुए तकरीबन 47 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें 14 महिला और 33 पुरुष शामिल हैं। यह एडवाइजरी कंपनी सभी कर्मचारियों के नाम बदलकर पूरे देश भर में लोगों को लुभावने रिटर्न और डिमैट अकाउंट का झांसा देकर उन्हें ठग रहे थे।

ये भी पढ़ें: काम से छुट्टी न लेने की ऐसी भी मजबूरी, 30 हजार महिलाओं ने निकलवाया गर्भाशय जो…

एसटीएफ पुलिस को सूचना मिली थी कि यह एडवाइजरी कंपनी सेबी से रजिस्टर्ड भी नहीं है और 40 से ज्यादा लोग यहां पर बैठकर पूरे देश भर में लोगों को ठग रहे हैं। इंदौर शहर में कई मर्तबा एडवाइजरी कंपनियों द्वारा ठगी की वारदात में पीड़ित लोग शहर में कई बार कंप्लेंट करने भी आए हैं। मौके पर टीम बनाकर जब एसटीएफ पहुंची तो यहां पर तकरीबन 47 लोग ऑफिस में कार्यरत पाए गए जिनके पास से पुलिस ने तकरीबन 48 सेट मॉनिटर 46 मोबाइल फोन जप्त किये है।

ये भी पढ़ें: राम जन्म भूमि पर आतं​की हमले की साजिश रच रहा जैश ए मोहम्मद, अयोध्या…

जानकारी में यह भी पता चला है की इस पूरे ही कंपनी के प्रोपराइटर अरुण खंडेलवाल हैं जो कि उज्जैन का रहने वाला है और उसमें एन आई एम एस का सर्टिफिकेशन प्राप्त किया है और इस सर्टिफिकेशन की आड़ में 12वीं से स्नातक के कर्मचारियों को नियुक्त कर उन्हें धोखाधड़ी के लिए प्रशिक्षित कर लोगों को ठगा जा रहा था। जांच में यह बात भी सामने आई है कि अरुण खंडेलवाल के सर्टिफिकेट पर विनोद विश्वकर्मा और जितेंद्र के नाम के दो युवक इस पूरी कंपनी का संचालन कर रहे थे जो की ठगी की वारदात का पैसा आपस में बांट लेते थे।

ये भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के साथ रानी मुखर्जी की फिल्म देखने पहुंचा था युवक, ‘मर्द…

पुलिस गिरफ्तार में आए आरोपियों में केवल 8 लोगों के पास ही एमबीए की डिग्री है क्योंकि एडवाइजरी कंपनी शुरू करने के लिए सेबी से रजिस्ट्रेशन प्राप्त होना आवश्यक है और जो भी व्यक्ति या एडवाइजरी कंपनी संचालित करता है उसका एमबीए इन फाइनेंस होना बहुत जरूरी है। ऐसे में अधिकतर युवक-युवतियों के 12वीं पास और स्नातक की पाए गए हैं पुलिस ने सभी दस्तावेज जप्त कर ली हैं पूछताछ कर रही है कि यह पूरी टीम कब से लोगों को ठग रही थी और पूरे देश भर में अब तक कितने लोगों को ठगा है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/tblgX6pCLt4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>