मुजफ्फरनगर (उत्तरप्रदेश), पांच अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के नेता जयंत चौधरी पर लाठीचार्ज के विरोध में मुजफ्फरनगर जिले में इसके कार्यकर्ताओं का विरोध-प्रदर्शन सोमवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम भी किया।
हाथरस में कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार एवं हत्या का शिकार बनी दलित समुदाय की युवती के परिजन से मुलाकात करने के लिए रविवार को चौधरी रालोद कार्यकर्ताओं के साथ वहां गए थे, तभी पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया था।
रालोद कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और काजी खेड़ा गांव में पानीपत-खटीमा राजमार्ग को जाम कर दिया, इसी तरह का प्रदर्शन जिले के तितवी गांव में इसी राजमार्ग पर हुआ।
इस बीच अखिल भारतीय जाट महासभा ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन भेजकर हाथरस में कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र तोमर ने मुजफ्फरनगर समाहरणालय में जिले के अधिकारियों के मार्फत ज्ञापन भेजा।
रालोद की महिला शाखा ने भी हाथरस घटना की निंदा की और प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
भाषा नीरज नीरज उमा
उमा