पत्थलगड़ी पर बोले रमन- ‘आदिवासी समाज के कुछ नेता बना रहे हैं इसे मुद्दा’

पत्थलगड़ी पर बोले रमन- ‘आदिवासी समाज के कुछ नेता बना रहे हैं इसे मुद्दा’

  •  
  • Publish Date - May 10, 2018 / 02:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह कर्नाटक के चुनाव प्रचार से गुरुवार शाम रायपुर लौटे। उन्होंने पत्थलगढ़ी को लेकर कहा कि आदिवासी समाज के कुछ नेता हैं जो इसे मुद्दा बना रहे ,हैं लेकिन कोई गांव का विकास नहीं रोक सकता। कोई सड़क बनाने जा रहा है तो इसे नहीं रोक सकते। इसके पीछे की साजिश को समझना होगा।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कहा कि पूरे कर्नाटक में चुनाव में काफी मिलजुल कर काम किया है और जनता में उत्साह है। आज हुई रैली को देखकर वहां के लोग कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी वहां पर बहुमत लाएगी और भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस का आरोप- ‘रेड्डी भाईयों की जमानत के लिए भाजपा सांसद ने पूर्व सीजेआई को दी थी रिश्वत’

 

उन्होंने कहा कि विकास यात्रा की शुरुआत हम माताजी के दरबार से करते हैं और इसकी शुरुआत करने के लिए हमारे केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंहजी आएंगे। राहुल गांधी की सभा के लिए अनुमति नहीं दी जाने की बात पर उन्होंने कहा कि हम कहीं रोकने का प्रयास नहीं कर रहे हैं और यदि कोई सभा करता है तो हम रोकने वाले कौन होते हैं।

वेब डेस्क IBC24