रायपुर के गोलबाजार में सिलेंडर की रिफलिंग की शिकायत पर सीएम ने कहा- कार्रवाई करें

रायपुर के गोलबाजार में सिलेंडर की रिफलिंग की शिकायत पर सीएम ने कहा- कार्रवाई करें

  •  
  • Publish Date - April 5, 2018 / 10:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

रायपुर, -राजधानी रायपुर में आय दिन गैस सिलेण्डर फटने और उसकी काला बाज़ारी को लेकर खबरे सुनने मिलती है। लेकिन तब भी उस पर कोई ठोस एक्शन नहीं लिया जाता। लेकिन आज जैसे ही मुख्यमंत्री के ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम में राजधानी वासियों  ने मुख्यमंत्री को आवेदन सौंपकर बताया कि नयापारा गोल बाजार में कुछ लोग घरेलू गैस सिलेण्डर से प्रतिदिन 40-50 छोटे गैस सिलेण्डर घरों में भरते हैं, जिसके कारण वातावरण में रसोई गैस का प्रदूषण बना रहता है और दुर्घटना की भी आशंका रहती है। जिसे सुनकर मुख्यमंत्री ने रायपुर कलेक्टर को तत्काल इस पर जांच करवाने कहा ।

 

ये भी पढ़े – जोगी के चुनाव प्रचार में प्रोफेशनल टच, बैनर-पोस्टर में नजर आएंगे अलग अंदाज में

ज्ञात हो की मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह आज सवेरे यहां अपने निवास पर आम जनता से मुलाकात के ‘जनदर्शन’ कार्यक्रम में जनता की समस्याएं सुनी और उनके समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए। इस दौरान विभिन गावों से आये ग्रामीणों से अपनी समस्या मुख्यमंत्री के सामने रखे।जिसके तहत खास जनदर्शन के लिए आये बालोद जिले के ग्राम अमलीडीह के ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को गांव के शासकीय हाई स्कूल के नामकरण और प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस हाई स्कूल का नामकरण क्षेत्र के समाजसेवी और पूर्व शिक्षक स्वर्गीय श्री बंशीलाल भारद्वाज के नाम पर किया गया है। हाई स्कूल में श्री बंशीलाल भारद्वाज और हाई स्कूल के लिए जमीन दान करने वाले स्वर्गीय श्री जोगीराम कोरेटी की प्रतिमा लगायी गई है। 

 

   जनदर्शन में  कांकेर जिले के चारामा विकासखंड स्थित ग्राम आंवरी से आए ग्रामीणों ने गांव में धान खरीदी केेंद्र प्रारंभ कराने का आग्रह किया। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि पूर्व में गांव में धान खरीदी केंद्र संचालित था, जिसे बंद कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कलेक्टर कांकेर को ग्रामीणों के आवेदनों का परीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। रायपुर के श्री मनीष कुमार टांक ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बताया कि उनके पास पुरानी लगभग ढाई हजार फिल्मों की सीडी का संग्रह है। इनमें कई दुलर्भ फिल्में भी शामिल हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वे पिछले 30 साल से फिल्मों का संग्रह कर रहे हैं। श्री टांक ने मुख्यमंत्री से फिल्मों की सीडी सुरक्षित रखवाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने इस संबंध में उचित सहायता का आश्वासन दिया। 

WEB TEAM IBC24