आज का दिन डॉ रमन सिंह के लिए किसी उत्सव से कम नहीं है उनके प्रदेश में प्रधानमंत्री का आगमन और साथ ही कई बड़ी योजनाओ का शुभारंभ होना रमन सिंह के लिए खास है। आज प्रधनमंत्री के बस्तर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने ऐसी कई तस्वीरें अपने ट्विटर अकॉउंट में साझा की जिससे उनकी ख़ुशी साफ झलक रही है। सबसे पहला ट्वीट उन्होंने जैसी ही प्रधनमंत्री जगदलपुर पहुंचे तब किया उन्होंने लिखा कि विकास पुरूष, नए भारत के स्वप्नद्रष्टा प्रधानमंत्री जी का छत्तीसगढ़ की धरती पर मैं समस्त प्रदेशवासियों की तरफ से हार्दिक स्वागत करता हूँ.
विकास पुरूष, नए भारत के स्वप्नद्रष्टा प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी का छत्तीसगढ़ की धरती पर मैं समस्त प्रदेशवासियों की तरफ से हार्दिक स्वागत करता हूँ। #PMinBastar pic.twitter.com/wOy1QcZwkq
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 14, 2018
उसके बाद प्रधानमंत्री जैसे ही जांगल के युवा जो मुद्रा योजना का लाभ प्राप्त कर रहे हैं उनसे मुलाकात की। उसके बाद। बस्तर नेट परियोजना के ज़रिए इंटरनेट से जुड़े जांगला के युवा सुमन, आरती व गोविंद की प्रधानमंत्री से मुलाकात को और साथ ही ग्राम जांगला के लकमुराम को मोबाइल दुकान व प्रेमलता को फैंसी स्टोर शुरू करने के लिए राशि प्रदान करने की जानकारी ट्वीट की।
बस्तर नेट परियोजना के ज़रिए इंटरनेट से जुड़े जांगला ग्रामीण बीपीओ ने प्रदेश के दूरस्थ @DistrictBijapur के युवाओं सुमन, आरती व गोविंद की आकांक्षाओं को उड़ान दी है। मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के हर युवा को आत्मनिर्भर बनाने की नीति सफल हो रही है। #PMinBastar pic.twitter.com/kL4AIULGVD
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 14, 2018
इस यात्रा का खास आकर्षण रहा छत्तीसगढ़ की बेटी सविता का ई-रिक्शा प्रधानमंत्री और मुख्यम्नत्री को जांगला स्थित विकास परिसर घूमना जिसे लेकर सविता के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी लुफ्त लिया।
बस्तर क्षेत्र में ग्रामीण बीपीओ की स्थापना से स्थानीय युवाओं हेतु रोजगार के नए द्वार खुल गए हैं। @DistrictBijapur के ग्राम जांगला में प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने महत्वाकांक्षी युवा बीपीओ कर्मचारियों के साथ बड़ी आत्मीयता से बात की और उनका उत्साहवर्धन किया। #PMinBastar pic.twitter.com/hxjWjgLdCt
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 14, 2018
उसके बाद डॉ रमन ने सविता के इ रिक्शे के साथ प्रधनमंत्री की तस्वीर साँझा की –
हर सामाजिक व आर्थिक परेशानी से लड़ते हुए छत्तीसगढ़ की बेटी सविता दंतेश्वरी योजना द्वारा प्राप्त ई-रिक्शा से 15000 रुपए प्रतिमाह आमदनी कर स्वावलंबी हो चुकी हैं। इसी ई-रिक्शा में आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को बिठाकर उन्होंने जांगला स्थित विकास परिसर दिखाया। #PMinBastar pic.twitter.com/5O7JG2ZnkB
— Dr Raman Singh (@drramansingh) April 14, 2018
PM @narendramodi shows yet again why he is a ‘Pradhan Sevak’ in the true sense! #PMInBastar pic.twitter.com/YHi4qMDvfR
— BJP (@BJP4India) April 14, 2018
WEB team IBC24