सतना। भगवान श्री राम की तपोभूमि और संतों की नगरी चित्रकूट में आश्रम में युवती के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देकर एक साधु ने नगरी को कलंकित कर दिया है। महिला ने साधु से सिर्फ इस बात के लिए निवेदन किया था कि वह परेशान है और उसे पुत्र रत्न की प्राप्ति नहीं हो रही है इतना ही नहीं उसने यह भी बताया कि हाथ में पैसा भी नहीं रुक रहा है।
ये भी पढ़ें –बीजेपी ने जारी की उम्मीदवारों की 16 वीं सूची, अखिलेश यादव के खिलाफ ‘निरहुआ’
कथित साधु ने पूजा पाठ करके सभी समस्याओं का समाधान करने का उसे आश्वासन दिया। महिला साधु के झांसे में आ गई और उसने साधु पर भरोसा कर लिया। लेकिन बीती रात साधु ने उसके साथ मुंह काला करके पूरे संत समाज को भी कलंकित कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि चित्रकूट में 1दिन पहले एक महिला अपने पति के साथ पृथ्वीपुर जिला निमाड़ी से चित्रकूट दर्शन को आई थी, जहां कामतानाथ दर्शन के बाद परसो रात को झांसी आश्रम मे रुकने के बाद कल जब जानकीकुंड घाट मे स्नान करने पति के साथ जा रही थी तभी रास्ते में एक बाबा मिला जिसने अपना नाम विश्वेशर दास बताया और स्नान के बाद अपने आश्रम मे रुकने को कहा, स्नान के बाद महिला पति के साथ बाबा विश्वेशर दास के आश्रम में रुक गए। महिला ने जब अपनी समस्या के बारे मे बाबा को बताया तो इससे कहा कि रात को 12 बजे पूजापाठ करके सब ठीक कर देगा, लेकिन अपने पति को अभी कुछ मत बताना, रात को जब अपने पति और बच्ची के साथ आश्रम की छत पर सो रही थी तभी बाबा विश्वेशर दास ने इसे जगाकर नीचे अपने कमरे मे आने को कहा और बाबा के कमरे मे जाने पर महिला से पूजा करने के नाम पर कपड़े खोलने को कहा। मना करने पर पति और बच्ची को कुछ भी कर देने का भय दिखाकर बलात्कार किया। नयागांव थाना पुलिस ने आरोपी बाबा के विरुद्ध अपराध क्रमांक 63 /19 धारा 376,506 का पंजीबद्ध किया। और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।