बजट भाषण में रविंद्र चौबे ने किया ऐलान, राज्य में खोला जाएगा हार्टीकल्चर और फ़ॉरेस्ट्री विश्वविद्यालय

बजट भाषण में रविंद्र चौबे ने किया ऐलान, राज्य में खोला जाएगा हार्टीकल्चर और फ़ॉरेस्ट्री विश्वविद्यालय

  •  
  • Publish Date - February 18, 2019 / 01:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद चौबे ने बजट भाषण के दौरान ऐलान किया है कि गरूवा, घुरूवा, नरवा और बाड़ी से गांव का विकास होगा। उन्होंने कहा कि बजट की जानकारी देते हुए विपक्ष से कहा। इस बजट को कम से कम सर्वसम्मति से पारित करें।

उन्होंने कहा कि इस बजट से गायों की रक्षा के साथ लोगों को रोज़गार मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य में हार्टीकल्चर और फ़ॉरेस्ट्री विश्वविद्यालय खोला जाएगा। कोंडागांव में कृषि विज्ञान केंद्र बनाया जाएगा। कृषि मंत्री ने कहा कि विधायकों को चारपहिया लेने के लिए 20 लाख रु का ब्याज अनुदान मिलेगा।

यह भी पढ़ें : अंतागढ़ टेपकांड, राजेश मूणत की अग्रिम जमानत याचिका अदालत ने की खारिज 

चौबे ने कहा कि किसानों को बाड़ी के लिए 10 लाख रु दिए जाएंगे। इसका फ़ायदा 5 लाख लाख किसानों को मिलेगा। इसके साथ ही, कृषि उपज मंडियों में मंडियों में प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का प्रस्ताव भी रखा गया है।