हिरन हत्या मामला : एटीएस द्वारा गिरफ्तार दो लोगों को एनआईए ने हिरासत में लिया

हिरन हत्या मामला : एटीएस द्वारा गिरफ्तार दो लोगों को एनआईए ने हिरासत में लिया

हिरन हत्या मामला : एटीएस द्वारा गिरफ्तार दो लोगों को एनआईए ने हिरासत में लिया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: March 24, 2021 4:00 pm IST

मुंबई, 24 मार्च (भाषा) मनसुख हिरन की हत्या के मामले में महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) द्वारा गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने बुधवार को हिरासत में ले लिया।

एक अधिकारी ने बताया कि एनआईए ने दोनों निलंबित पुलिसकर्मियों विनायक शिंदे और क्रिकेट सटोरिया नरेश गौड़ को शाम में हिरासत में लिया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘एनआईए के सात से आठ अधिकारी यहां एटीएस के दफ्तर में पहुंचे और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।’’

 ⁠

एटीएस ने शिंदे और गौड़ को पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था।

एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच, मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के डीसीपी पराग मनेरे शाम में एनआईए के कार्यालय में पहुंचे।

बहरहाल, दक्षिण मुंबई में एजेंसी के कार्यालय में उनके जाने के कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई में स्थित आवास के बाहर 25 फरवरी को विस्फोटक सामग्री वाली एसयूवी पायी गयी थी। वाहन ठाणे के व्यवसायी हिरन का था जिसे कथित तौर पर चुरा लिया गया। पांच मार्च को हिरन का शव मुंब्रा इलाके में एक नदी किनारे पाया गया।

एनआईए एसयूवी पाए जाने के मामले की जांच कर रही है और उसने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को गिरफ्तार किया है। एजेंसी ने पिछले हफ्ते हिरन की मौत की जांच का मामला भी एटीएस से अपने हाथों में ले लिया।

भाषा नीरज नरेश

नरेश


लेखक के बारे में