रेणु जोगी को जोगी कांग्रेस से टिकट, बसपा ने घोषित किए 4 सीटों पर उम्मीदवार
रेणु जोगी को जोगी कांग्रेस से टिकट, बसपा ने घोषित किए 4 सीटों पर उम्मीदवार
रायपुर। अजीत जोगी की पत्नी और कोटा की विधायक डॉ रेणु जोगी ने आखिरकार जोगी कांग्रेस का दामन थाम लिया है। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने उन्हें कोटा का उम्मीदवार घोषित कर दिया है। वे शुक्रवार को पर्चा दाखिल करेंगी। इसके अलावा जोगी कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने अपने गठबंधन की शर्तों के तहत चार विधानसभा के प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं। पाली तानाखार, खरसिया, भरतपुर सोनहट और अंबिकापुर सीट से बसपा उम्मीदवार तय किए गए हैं। बसपा ने पाली तानाखार से तपेश्वर मरावी. भरतपुर सोनहट से कृष्णा प्रसाद चेरवा, अंबिकापुर से सीताराम मानिकपुरी और खरसिया सीट से नारायण सिदार को उम्मीदवार बनाया है।
देखिए लिस्ट

वेब डेस्क IBC24

Facebook



