महिला के हाथ पर लिखे ये शब्द….खदान के पास फांसी पर लटकी लाश…और स्ट्रैचर पर पड़ा मासूमों को शव….सभी सबूत किसी बड़ी वारदात की ओर इशारा कर रहे हैं….दरअसल सूरजपुर में खदान की पोखरी में एक महिला और 2 बच्चों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई…महिला का शव फांसी पर लटका हुआ था…और दोनों बच्चों की लाश पानी में पड़ी हुई थी…सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है…और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक महिला 3 दिन पहले अपने मायके करमपुर आई हुई थी…और बुधवार की सुबह बच्चों के साथ ससुराल बैकुंठपुर जाने के लिए निकली थी…जिसके बाद तीनों की लाशें मिली…वहीं स्थानीय आत्महत्या का कारण मृतका के पति के अवैध संबंधों को बताया जा रहे हैं ।
महिला की लाश जिन हालातों में मिली है….उससे मामला संदिग्ध नजर आ रहा है…पुलिस को आशंका है कि कहीं हत्या के बाद महिला का शव तो फांसी पर लटकाया नहीं गया…फिलहाल इन सभी सवालों के जबाव के लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ।