केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने सौर ऊर्जा से बिजली सप्लाई में छत्तीसगढ़ को बताया अनुकरणीय

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने सौर ऊर्जा से बिजली सप्लाई में छत्तीसगढ़ को बताया अनुकरणीय

  •  
  • Publish Date - June 21, 2018 / 08:08 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

रायपुर जम्मूकश्मीर में महबूबा सरकार के साथ भाजपा के गठबंधन तोड़ने के बारे में केंद्रीय ऊर्जा राज्य मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि हम अपनी अपेक्षा और एजेंडे में काम नहीं कर पा रहे है। ये निर्णय हमने राष्ट्रहित में ये लिया है। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजों पर शिकंजा कसा जाएगा, आतंकवादियों के खिलाफ आपरेशन ल आउट पूरी तरह सफल होगा

केंद्रीय राज्य मंत्री सौभाग्य योजना की समीक्षा करने के बाद पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऊर्जा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ ने बढ़िया कार्य किया है। उन्होंने कहा कि 31 मार्च से पहले चौबीसों घंटे बिजली सप्लाई का होना तय है। छत्तीसगढ़ ने 987 दिनों में अपने लक्ष्य को पूरा किया है।

यह भी पढ़ें : संविलियन के फैसले के बाद भी प्रमोशन-वेतनमान पर उलझन, 8 साल से कम सेवा अवधि वाले पड़े अलग-थलग

केंद्र की सौभाग्य योजना की समीक्षा बैठक के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि तमाम कठिनाइयों के बाद भी छत्तीसगढ़ ने लक्ष्य पूरा किया है। 31 दिसम्बर से पहले हर घर कनेक्श का टारगेट पूरा होगा। इस बैठक में उन्होंने योजना को लेकर छत्तीसगढ़ की सभी बिजली कंपनियों से चर्चा की। इस दौरान योजना के क्रियान्वयन को लेकर विस्तार से चर्चा की।

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा कि सौर ऊर्जा से बिजली सप्लाई में छत्तीसगढ़ का कार्य सराहनीय है। छत्तीसगढ़ ने ऊर्जा के हर क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के मॉडल को पूरे देश मे लागू किया जाएगाछत्तीसगढ़ में हुए कार्यों का अन्य राज्य अनुसरण करेंगे।

वेब डेस्क, IBC24