कांकेर। एक घर की खुशियाँ उस वक्त मातम में बदल गयी जब एक बारात दुल्हन लेकर लौट रही थी और रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गयी। बताया जा रहा है कि कांकेर के कर्रा मोड़ पर पिकअप पलटने से 30 से अधिक बाराती घायल हो गए जसमे से 23 को चोट आई है जिनका इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है।
ये भी पढ़े –मक्का मस्जिद विस्फोट के सभी आरोपी बरी
दरअसल केशकाल थानां के हरवेल गांव से कल बारात कोरर के कुएमारी गई थी,देर रात लौटते वक्त तेज़ रफ़्तार पिकअप कर्रा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घायल मरीजों के मुताबिक घटना रविवार की रात करीब 12 बजे की है. केसकाल क्षेत्र के ग्राम हरवेल से बारात तुवेगुहान में गए हुए थे. वहा से वापसी के दौरान पिकप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई.
web team IBC24