केरल से महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच आवश्यक

केरल से महाराष्ट्र आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच आवश्यक

  •  
  • Publish Date - February 11, 2021 / 07:01 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

मुंबई, 11 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र की सरकार ने केरल से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच को आवश्यक कर दिया है ताकि राज्य में कोविड-19 के संक्रमण को रोका जा सके। यह जानकारी बृहस्पतिवार को एक अधिकारी ने दी।

केरल में बुधवार को कोरोना वायरस का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या 64,390 हो गई जो देश में सर्वाधिक है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दक्षिणी राज्य में बुधवार को कोविड-19 के 5980 नए मामले सामने आए।

महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास सचिव (अतिरिक्त प्रभार) अनूप कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि केरल से आने वाले यात्रियों के लिए आवश्यक आरटी-पीसीआर की जांच बुधवार से आवश्यक हो गई है।

उन्होंने कहा कि केरल में काफी संख्या में कोविड-19 के मामले सामने आ रहे हैं और वहां वायरस का इलाज करा रहे रोगियों की संख्या करीब 64 हजार है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘एहतियात के तौर पर महाराष्ट्र सरकार ने केरल से आने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच को आवश्यक कर दिया है।’’

उन्होंने कहा कि यात्रा से 72 घंटे पहले जांच कराना आवश्यक है।

दिल्ली, गोवा, गुजरात और राजस्थान से आने वाले यात्रियों के लिए पिछले वर्ष नवंबर से ही इस तरह की जांच जरूरी कर दी गई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 3451 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 20,52,253 हो गई।

राज्य में बीमारी से अभी तक 51,390 लोगों की मौत हो चुकी है।

भाषा नीरज नीरज शाहिद

शाहिद