कांग्रेस के संकल्प शिविर से रेणु जोगी ने बनाई दूरी, पीसीसी से कार्यक्रम की सूचना नहीं
कांग्रेस के संकल्प शिविर से रेणु जोगी ने बनाई दूरी, पीसीसी से कार्यक्रम की सूचना नहीं
पेंड्रा/रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी और कोटा से कांग्रेस विधायक डॉ रेणु जोगी के इलाके में होने वाले कांग्रेस के संकल्प शिविर में उनके शामिल होने पर संशय बना हुआ है। कहा जा रहा है कि रेणु जोगी ने पार्टी के इस कार्यक्रम से दूरी बना ली है। उन्हें इस कार्यक्रम की अधिकृत तौर पर कोई सूचना नहीं है। जबकि इसमें प्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेता शामिल हो रहे हैं।
कांग्रेस इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिहाज से संकल्प शिविर का आयोजन कर रही है। जिसमें बीजेपी को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया जा रहा है। कोटा में 22 अप्रैल को संकल्प शिविर का आयोजन किया जा रहा है। लेकिन उनके इस शामिल होने की संभावना कम ही नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि रेणु जोगी को पार्टी की ओर इस कार्यक्रम के संबंध में न ही कोई जानकारी दी गई और न ही कोई आमंत्रण दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि अजीत जोगी की अलग पार्टी बनाने के बाद से कांग्रेस में रेणु जोगी की पूछ परख कम हो गई है। हाल ही विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उपनेता के पद से हटा दिया गया था। उनके कांग्रेस छोड़ने और जनता कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें लगती रहती है, हालांकि वे इससे इंकार कर चुकी है। वे लगातार कांग्रेस में ही रहने की बात करती रहीं हैं। जबकि जोगी समर्थक विधायक आर के राय और सियाराम कौशिक खुलकर जनता कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं। अभी हाल ही उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई है।
कोटा विधानसभा में होने वाले संकल्प शिविर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत सहित पीसीसी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



