नोट बदलवाने के दौरान व्यक्ति से सात लाख रुपये की धोखाधड़ी

नोट बदलवाने के दौरान व्यक्ति से सात लाख रुपये की धोखाधड़ी

  •  
  • Publish Date - October 19, 2020 / 01:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

ठाणे, 19 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले निवासी एक व्यक्ति ने दावा किया है कि उनके साथ सात लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। उनके साथ यह धोखाधड़ी दो हजार रुपये के नोटों को कम मूल्य के नोटो में बदलवाने के दौरान की गई है।

कसार वडवली थाने के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि व्यापारी अब्दुल काजी ने दावा किया है कि उन्होंने दो हजार रुपये के नोटों में सात लाख रुपये अपने एक दोस्त को दिए। उसने यह राशि आगे दो लोगों को दी जिन्होंने उनसे वादा किया वे कमीशन के आधार पर इन नोटों को कम मूल्य के नोटों में बदल देंगे।

अधिकारी ने बताया कि काज़ी ने दावा किया कि मार्च में जब सौदे को अंतिम रूप दिया जा रहा था तभी दो लोग पुलिस कर्मी बनकर वहां पहुंच गए और यह कहकर सात लाख रुपये जब्त कर लिए कि यह अवैध तरीके से कमाया गया पैसा है और इसकी जांच की जाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि हमने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा

नोमान धीरज

धीरज