Lok Sabha Chunav 2024 : तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे शशि थरूर, कांग्रेस की पहली सूची में और भी कई चौंकाने वाले नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट..

Lok Sabha Election 2024: Shashi Tharoor will contest from Thiruvananthapuram, many more surprising names in the first list of Congress

Lok Sabha Chunav 2024 : तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे शशि थरूर, कांग्रेस की पहली सूची में और भी कई चौंकाने वाले नाम, यहां देखें पूरी लिस्ट..

Shashi Tharoor will contest elections from Thiruvananthapuram

Modified Date: March 8, 2024 / 08:45 pm IST
Published Date: March 8, 2024 8:45 pm IST

Lok Sabha Chunav 2024 : नई दिल्ली। लोकसभा चुनावी की उलटी गिनती शुरू हो गई है। बीजेपी ने अपनी 195 उम्मीदवारों से लैस अपनी पहली सूची जारी कर दी है तो वहीं आज कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है। जिसमें दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस लिस्ट के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव लड़ेंगे।

read more : Pashupatinath Mandir : पशुपतिनाथ मंदिर में लगा भक्तों का जमावड़ा, नागा बाबाओं समेत 3 हजार साधु-संतों ने की शिरकत 

Lok Sabha Chunav 2024 : बता दें कि केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर उम्मीदवारों की लिस्ट की घोषणा की। उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करते हुए उन्होंने बताया कि राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगे। पार्टी की पहली लिस्ट में 15 जनरल तो 24 एससी-एसटी कैटेगिरी के उम्मीदवार शामिल हैं। जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर का नाम भी शामिल है। सांसद शशि थरूर तिरुवनंतपुरम से चुनाव लड़ेंगे।

 ⁠

 

इस बार भाजपा सरकार खोने जा रही है- शशि थरुर

तिरुवनंतपुरम सीट से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपनी उम्मीदवारी पर कांग्रेस नेता शशि थरुर ने कहा, “मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि कांग्रेस पार्टी ने मुझे ये अवसर दिया है। मुझे 15 वर्षों तक तिरुवनंतपुरम की सेवा करने का सौभाग्य मिला है और मैं एक और अवसर की प्रतीक्षा कर रहा हूं… मैं निष्पक्ष प्रतियोगिता के लिए उत्साहित हूं… ” साथ ही शशि थरुर ने कहा, “…भाजपा के लिए पिछली 303 सीटों को दोहराना भी बहुत मुश्किल हो रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस बार भाजपा सरकार खोने जा रही है…”

तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर

शशि थरूर वर्तमान में तिरुवनंतपुरम निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वह तीसरी बार के लोकसभा सांसद हैं। उन्होंने पहले केंद्र सरकार में मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री और विदेश राज्य मंत्री के रूप में काम किया है। थरूर का संयुक्त राष्ट्र में लगभग तीन दशक लंबा कैरियर रहा। उन्होंने कोफी अन्नान के नेतृत्व के दौरान अवर महासचिव के रूप में कार्य किया। थरूर ने कांग्रेस के अंदरूनी चुनाव में अध्यक्ष पर चुनाव लड़ा था। लेकिन उन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे से हार का सामना करना पड़ा था।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years