स्टटगर्ट भारतीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की जाएगी 'शीर कोरमा' | 'Sheer Korma' to be screened at Stagert Indian Film Festival

स्टटगर्ट भारतीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की जाएगी ‘शीर कोरमा’

स्टटगर्ट भारतीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की जाएगी 'शीर कोरमा'

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:05 PM IST, Published Date : June 22, 2021/1:17 pm IST

मुंबई, 22 जून (भाषा) दो समलैंगिक महिलाओं की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्मकार फराज आरिफ अंसारी की फिल्म ”शीर कोरमा” जर्मनी के स्टटगर्ट में आयोजित भारतीय फिल्म महोत्सव में प्रदर्शित की जाएगी।

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर 21 से 25 जुलाई के बीच डिजिटल माध्यम से महोत्सव के 18वें संस्करण का आयोजन किया जाएगा।

स्वरा भास्कर, दिव्या दत्ता और शबाना आजमी अभिनीत ”शीर कोरमा” को महोत्सव में सर्वेश्रेष्ठ फिल्म और ‘जर्मन स्टार ऑफ इंडिया’ पुरस्कार के लिये नामित किया गया है।

भास्कर ने ट्विटर पर लिखा कि फिल्म के चयन और नामांकन को लेकर वह सम्मानित महसूस कर रही हैं।

भास्कर (33) ने कहा, ”प्रतिष्ठित स्टटगर्ट फिल्म महोत्सव में ‘शीर कोरमा’ को प्रदर्शित किया जाएगा। इसे सर्वश्रेष्ठ फिल्म और जर्मन स्टार ऑफ इंडिया पुरस्कार के लिये भी नामित किया गया है। फिल्म महोत्सव की टीम की शुक्रगुजार हूं।”

भाषा जोहेब नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)