प्रदेश भर में एक साथ संविलियन शुरू,1 लाख 3 हजार जाएंगे शिक्षा विभाग में, सचिव पहुंचे शिविर में

प्रदेश भर में एक साथ संविलियन शुरू,1 लाख 3 हजार जाएंगे शिक्षा विभाग में, सचिव पहुंचे शिविर में

  •  
  • Publish Date - July 14, 2018 / 08:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

अभनपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षाकर्मियों की सविलियन प्रक्रिया अब शुरू हो गई है। प्रदेश के 1 लाख 3 हजार शिक्षाकर्मियों को  एक साथ संविलियन करने के लिए शिक्षा विभाग ने एक  शिविर आयोजित किया है। जिसके माध्यम से  शासकीय कर्मचारियों का वेतन प्रदाय करने वाले ई-कोष में समस्त पात्र शिक्षाकर्मियों का पंजीयन किया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें –छत्तीसगढ़ की शोध छात्रा का दावा- कैंसर कोशिका मारने का निकाला फार्मूला, चूहों पर अजमाने की तैयारी

शनिवार सुबह 10 बजे से प्रदेश के समस्त विकासखण्डों में संविलियन शिविर आयोजित किया गया है जिसमे लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्राप्त आदेश और निर्देशो का पालन करते हुए संविलियन की प्रक्रिया की जा रही है। इस दौरान शिक्षा विभाग के अनेक अधिकारियों के साथ ही साथ शिक्षासचिव गौरव द्विवेदी खुद आयोजन स्थल का जायजा लेने अभनपुर  पहुंचे हैं। इस दौरान शिक्षाकर्मी संघ के पदाधिकारियों  ने इस दौरान ख़ुशी जाहिर की है। 

ये भी पढ़ें –विधानसभा चुनाव के लिए आप की तीसरी सूची जारी, जानिए कौन है आपके क्षेत्र का उम्मीदवार

बता दें की इस दौरान शिक्षासचिव गौरव द्विवेदी स्वयं  संविलियन शिविर स्थल पर पहुंचे हैं  और अवलोकन करते हुए शिविर स्थल पर मौजूद शिक्षाकर्मियों के साथ साथ अधिकारियों और कर्मचारियो से भी बातचीत कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।इस बारे में  मीडिया प्रभारी जितेन्द्र शर्मा ने जानकारी दी है कि-प्रदेश के सभी स्थानों से शिविर के प्रारम्भ होने की खबरे आ रही है और शिक्षाकर्मियों में शासकीय कर्मचारी होने का हर्ष उनके चेहरे से परिलक्षित होने लगा है।

वेब डेस्क IBC24