भोपाल। मंगलवार सुबह 11 बजे मंत्रालय में होने वाली शिवराज कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगेगी। नई रेत खनन नीति को कैबिनेट से मंजूरी मिलेगी तो भोपाल की सेंट्रल जेल की सुरक्षा और पुख्ता करने के लिए 700 से अधिक पदों को मंजूरी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें – सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, 62 साल की गई रिटायर्मेंट की सीमा
भोपाल में हुई जेल ब्रेक की घटना को देखते हुए जेल में सब इंस्पेक्टर, डीएसपी समेत डीआईजी स्तर के चार अफसरों को तैनात करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। साथ ही मानव अधिकार आयोग में भी नए पदों को मंजूरी मिल सकती है।
यह भी पढ़ें – एक और गैंगरेप का गवाह बना मध्यप्रदेश, दलित युवती से 5 दरिंदों ने महीनेभर की दरिंदगी
कैबिनेट में विधानसभा चुनाव 2018 की तैयारियों को लेकर भी प्रस्ताव रखा जाएगा। चुनाव के लिए अस्थाई पद भरने के लिए पदोन्नति के प्रतिबंध को शिथिल करते हुए निर्णय लिया जाएगा।
वेब डेस्क, IBC24