हो सकता है कि ‘तबादला घोटाले’ को लेकर शुक्ला ने खुद ही अपना पत्र लीक किया हो : सीताराम कुंते

हो सकता है कि 'तबादला घोटाले' को लेकर शुक्ला ने खुद ही अपना पत्र लीक किया हो : सीताराम कुंते

  •  
  • Publish Date - March 25, 2021 / 05:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

मुंबई, 25 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्य सचिव सीतारम कुंते ने कहा कि है कि हो सकता है कि आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला ने राज्य के पुलिस विभाग में तबादले में भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित अपना गोपनीय पत्र खुद ही ”लीक’ किया हो। कुंते ने अपनी ‘तथ्यान्वेषण’ रिपोर्ट में यह बात कही है।

भाजपा नेता देवेन्द्र फड़णवीस ने आरोप लगाया था कि राज्य सरकार ने ‘तबादला घोटाले’ को लेकर शुक्ला के पत्र या रिपोर्ट को दबा दिया है। इसके बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कुंते को इस संबंध में रिपोर्ट दाखिल करने के लिये कहा था।

कुंते की रिपोर्ट में कहा गया है, ” पत्र पर बेहद गोपनीय लिखा था। ऐसा प्रतीत होता है कि रश्मि शुक्ला ने ही इस पत्र को लीक किया। अगर यह सही साबित हुआ तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये।”

भाषा जोहेब नीरज

नीरज