HIV संक्रमित माताओं के बच्चों को संक्रमण से बचाने में छग को मिली बड़ी सफलता

HIV संक्रमित माताओं के बच्चों को संक्रमण से बचाने में छग को मिली बड़ी सफलता

  •  
  • Publish Date - May 12, 2017 / 01:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में HIV संक्रमित माताओं के बच्चों को संक्रमण से सुरक्षित रखने में छत्तीसगढ़ ने उल्लेखनीय सफलता पाई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में 3 लाख 93 हजार गर्भवती महिलाओं की जांच की गई. जिनमें से 232 महिलाओं को HIV संक्रमित पाया गया । इनमें से 219 संक्रमित गर्भवती महिलाओं का प्रसव कराया गया.. राहत की बात ये रही कि इनमें से 213 बच्चों में HIV का संक्रमण नहीं पाया गया.