सिख धर्म के विद्वान डॉ. जोध सिंह का निधन

सिख धर्म के विद्वान डॉ. जोध सिंह का निधन

  •  
  • Publish Date - June 20, 2021 / 04:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

चंडीगढ़, 20 जून (भाषा) सिख धर्म के विद्वान डॉ. जोध सिंह का पटियाला स्थित आवास पर संक्षिप्त बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया। वह 70 साल के थे । उनके परिवार ने इसकी जानकारी दी ।

सिंह के परिवार में पत्नी के अलावा एक बेटा और बहू है ।

डॉ. जोध ​सिंह का जन्म गुरदासपुर जिले के संगतपुर में हुआ था और पटियाला स्थित पंजाबी विश्वविद्यालय में उन्होंने सिख धर्म के प्राध्यापक के तौर पर काम किया। वह ‘एनसाइक्लोपीडिया ऑफ सिखिज्म’, पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला के प्रधान संपादक भी थे। उनकी पुस्तकों में ‘रिलिजियस फिलॉसफी ऑफ गुरु नानक’ और ‘ए फ्यू सिख डॉक्ट्रिन्स रिकंसिडर्ड’ शामिल हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि उनके निधन से सिख साहित्य​ मंडल में निर्वात पैदा हो गया है, जिसे भरना मुश्किल है ।

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार, उनके रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।

भाषा रंजन दिलीप

दिलीप