उप्र में ट्रक से कुचलकर छह गोवंशों की मौत

उप्र में ट्रक से कुचलकर छह गोवंशों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 05:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

बांदा, 14 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के बबेरू क्षेत्र में एक ट्रक की चपेट में आने से छह गोवंशों की मौत हो गयी है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया, ‘रविवार की शाम करीब छह बजे कुछ आवारा गोवंश उमरहनी गांव के पास सड़क पर बैठे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रहा एक अज्ञात ट्रक उन्हें कुचलते हुए निकल गया जिससे छह गोवंशों की मौके पर ही मौत हो गयी।’

सूत्रों ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

भाषा सं जफर देवेंद्र

देवेंद्र