इक्कीसवीं सदी का पहला सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध बसाहट वाला शहर होगा रायपुर

इक्कीसवीं सदी का पहला सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध बसाहट वाला शहर होगा रायपुर

इक्कीसवीं सदी का पहला सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध बसाहट वाला शहर होगा रायपुर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:10 pm IST
Published Date: April 6, 2018 6:53 am IST

आज छत्तीसगढ़ को ईकोफ्रेंडली बनाने में हर कोई लगा हुआ है। रायपुर में  ऑक्सीजोन भी तैयार हो चूका है. अब वो इन दूर नहीं जब राजधानी को  इक्कीसवीं सदी के भारत का पहला सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध तरीके से तैयार किया गया शहर में गिनती होगी। 

 

 

 

 आज यहाँ  आयोजित कार्यक्रम में पीडब्लूडी मंत्री राजेश मूणत ने इस बात के संकेत दिए हैं कि जिस तरह से प्रदेश में काम चल रहा है। और सभी मिल कर रायपुर को स्मार्ट  सिटी बनाने में लगे है उसे देखते हुए कहा जा सकता है की  नया रायपुर इक्कीसवीं सदी के भारत का पहला सुव्यवस्थित और योजनाबद्ध बसाहट वाला पर्यावरण हितैषी शहर होगा


लेखक के बारे में