रायपुर के खमतराई इलाके में रविवार की रात एक मजदूर अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हो गया…। इस घटना का पता उस वक्त चला जब मृतिका उर्मिला पारधी के बच्चे रोते हुए पड़ोसी के पास पहुंचे और उसे घटना की जानकारी दी । पड़ोसी जब उर्मिला के घर पहुंचे तो उसकी लाश लहूलुहान हालत में पड़ी थी…। उसका पति नरेश पारधी गायब था । पड़ोसियों के अनुसार रविवार की रात को पति पत्नी में झगड़ा हुआ था जिसे उन्होंने शांत करवा दिया था । पुलिस का मानना है कि देर रात दोनों में फिर झगड़ा हुआ होगा…और इसी दौरान नरेश ने उर्मिला की हत्या कर दी..।
पुलिस आरोपी नरेश की तलाश कर रही है । नरेश और उर्मिला कवर्धा इलाके के रहने वाले हैं…जो 15 दिन पहले ही भवानी ट्रेडर्स में काम करने आए थे । उर्मिला और नरेश के दोनों बच्चे फिलहाल पड़ोसी के पास हैं । पुलिस ने उर्मिला और नरेश के रिश्तेदारों को खबर कर दी है ।