अंधविश्वास : जादू टोने के शक में सगे बेटे ने बुजुर्ग मां को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला
अंधविश्वास : जादू टोने के शक में सगे बेटे ने बुजुर्ग मां को लाठी से पीट-पीट कर मार डाला
डिंडौरी। जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र अंतर्गत छुरियामट्टा गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां जादू टोने के शक में एक कलयुगी बेटे ने लाठी से पीट पीटकर अपनी बुजुर्ग मां को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं आरोपी बेटे को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें – एनकांउटर- गिरफ्तारी के बाद बदले की फ़िराक में नक्सली, अधिकारियों को हाई एलर्ट पर रहने की हिदायत
बताया जाता है कि आरोपी कुशल सिंह के दो पुत्र हैं जिनकी तबियत अक्सर खराब रहती है जिसे लेकर वो अक्सर परेशान रहा करता था और अपने बेटों की ख़राब तबियत को लेकर अपनी सगी मां पर जादू टोने का शक करता था। आरोपी कुशल सिंह कई दिनों से अपनी बुजुर्ग मां धनमत बाई की हत्या करने मौके की तलाश में था और कल देर रात मौका मिलते ही आरोपी ने अपनी सगी मां को लाठी से पीट पीटकर मार डाला।

Facebook



