Dimple Yadav Statement: ‘उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को सबक सीखाने का काम किया..’, सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने जीत पर कही ये बातें

Dimple Yadav Statement: 'उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को सबक सीखाने का काम किया..', सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने जीत पर कही ये बातें

  •  
  • Publish Date - June 4, 2024 / 07:51 PM IST,
    Updated On - June 4, 2024 / 07:51 PM IST

Dimple Yadav Statement

Dimple Yadav Statement: उत्तर प्रदेश। यूपी की सबसे बड़ी हॉट सीट माने जाने वाली मैनपुरी में एक बार फिर सपा की डिंपल यादव का कब्जा बरकरार है। भाजपा के प्रत्याशी जयवीर सिंह को  2.21 लाख से ज्यादा वोटों से हराकर सपा ने यहां फिर जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। अब जीत के बाद डिंपल यादव की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है।

Read more: Smriti Irani Statement: हार के बाद स्मृति ईरानी का आया पहला रिएक्शन, कह दी ये बड़ी बातें 

समाजवादी पार्टी उम्मीदवार डिंपल यादव ने कहा, कि “मैं मैनपुरी की जनता का धन्यवाद करना चाहूंगी कि उन्होंने समाजवादी विचारधारा का समर्थन किया। उत्तर प्रदेश की जनता ने भाजपा को सबक सीखाने का काम किया है। जनता ने बीजेपी के अहंकार को तोड़ने का काम किया है। डिंपल यादव ने कहा, कि सभी लोग इस सरकार से त्रस्त थे, लेकिन मौजूदा सरकार यह मानने को तैयार नहीं थी कि जनता परेशान है। यह लोगों की जीत है।”

Read more: Priyanka Gandhi Statement: कांग्रेस के प्रदर्शन पर प्रियंका गांधी का रिएक्शन आया सामने, बोलीं- “मैं बहुत खुश हूं…” 

बता दें कि डिंपल यादव को कुल 598526 लाख वोट मिले तो वहीं बीजेपी प्रत्याशी जयवीर सिंह को 376887 लाख वोट मिले। बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी शिव प्रसाद यादव को 66814 वोट मिले तो वहीं निर्दलीय चुनाव लड़ रहे सुरेश चंद्रा को 2374 वोट मिले। बता दें कि मैनपुरी सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान हुआ था। वर्ष 2022 में मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद हुए उपचुनाव में डिंपल यादव सांसद बनी थीं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो