वेब सीरीज ‘तांडव’ पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का बयान, तांडव करने के लिए प्रेरित मत करो वर्ना बोरियां-बिस्तर बांधना पड़ेगा

वेब सीरीज ‘तांडव’ पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा का बयान, तांडव करने के लिए प्रेरित मत करो वर्ना बोरियां-बिस्तर बांधना पड़ेगा

  •  
  • Publish Date - January 18, 2021 / 05:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

भोपाल। वेब सीरीज ‘तांडव’ को लेकर मध्यप्रदेश में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि लोगों को तांडव करने के लिए प्रेरित मत करो, लोग तांडव करने पर उतारू हो गए तो आपको बोरिया-बिस्तर बांधना पडेगा। उन्होंने कहा कि भगवान राम के राष्ट्रीय फॉलोअर बढ़ाने की आपको जरूरत नहीं और न ही देवी-देवताओं के फॉलोअर बढ़ाने की आपकी हैसियत है। उन्होंने आगे कहा कि यदि इस तरह की फिल्म बनाना है तो पहले अपने अराध्यों की बनाएं।

ये भी पढ़ेंः मध्यप्रदेश में वेब सीरीज ‘तांडव’ का विरोध, सीएम शिवराज ने केंद्रीय …

बता दें कि इसके पहले सीएम शिवराज सिंह ने भी तांडव फिल्म को लेकर इसे बैन करने की मांग केंद्र सरकार से की है। आज सुबह से ही देश के कई राज्यों समेत मध्यप्रदेश के भी कई शहरों में तांडव वेब सीरीज में देवी देवताओं के अपमान करने के आरोप के साथ विरोध प्रदर्शन किया गया। राजधानी में लगे पोस्टर को फाड़कर जलाया गया। संस्कृति बचाओ मंच के सदस्यों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

ये भी पढ़ेंः सीएम ने रक्षामंत्री के समक्ष सैनिक स्कूल खोलने की रखी मांग, केंद्री…