आगामी 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई है। बैठक दोपहर दो बजे विधानसभा के मुख्य समिति कक्ष में होगी। माना जा रहा है, कि इसमें विधानसभा में पेश होने वाले अनुपूरक बजट और विधेयकों को मंजूरी दी जी सकती है, वहीं धान खरीदी की समीक्षा भी की जा सकती है। इन सबके अलावा विधानसभा में विपक्ष के रवैए और अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होने की भी उम्मीद जाहिर की जा रही है ।