सुप्रिया सुले ने आरे भूमि को वन के रूप में आरक्षित करने के महाराष्ट्र सरकार के कदम का स्वागत किया

सुप्रिया सुले ने आरे भूमि को वन के रूप में आरक्षित करने के महाराष्ट्र सरकार के कदम का स्वागत किया

  •  
  • Publish Date - September 3, 2020 / 12:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

मुंबई, तीन सितंबर (भाषा) राकांपा सांसद सुप्रिया सुले ने संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के पास आरे क्षेत्र की 600 एकड़ भूमि को वन के रूप में आरक्षित करने का फैसले करने के लिए महाराष्ट्र सरकार को बृहस्पतिवार को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि वे विकास का समर्थन करते हैं लेकिन यह पर्यावरण की कीमत पर नहीं किया जा सकता है।

उनकी पार्टी उद्धव ठाकरे नीत राज्य सरकार की सहयोगी है। सरकार ने बुधवार को आरे क्षेत्र की 600 एकड़ भूमि को वन के रूप में आरक्षित करने का फैसला किया।

फैसले का स्वागत करते हुए बारामती से सांसद सुले ने ट्वीट किया, ‘हम सभी विकास के मुद्दों का समर्थन करते हैं लेकिन यह पर्यावरण की कीमत पर ऐसा नहीं किया जा सकता है। संजय गांधी उद्यान के पास 600 एकड़ की भूमि को जंगल घोषित करने के लिए महाराष्ट्र की सरकार को धन्यवाद।’’

भाषा

अविनाश पवनेश

पवनेश