रायपुर/डोंगरगढ़। छत्तीसगढ़ के जाने माने हास्य कवि सुरेन्द्र दुबे ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा का दामन थाम लिया है। उन्होंने डोंगरगढ़ में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान सुरेन्द्र दुबे जब मंच पर पहुंचे और अपनी हास्य कविताओं का पाठ शुरू किया तो पूरे माहौल में ठहाके गूंजने लगे थे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह भी अपने आप को रोक नहीं सके।
ये भी पढ़ें- स्कूल-कॉलेजों की छुट्टियों का ऐलान, दशहरा में 4 और दीपावली में 7 दिनों की छुट्टियां, देखिए आदेश
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में जन्मे दुर्ग के निवासी सुरेंद्र दुबे अपनी हास्य कविताओं के कारण देश विदेश में पहचाने जाते हैं। डोंगरगढ़ में विकास यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत के मौके पर बीजेपी अध्यक्ष शाह की मौजूदगी में उन्हें बीजेपी की सदस्यता प्रदान की गई।
सुनिए सुरेन्द्र दुबे को
वेब डेस्क IBC24