रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में मंगलवार को भारतीय वायुसेना के पाक अधिकृत कश्मीर में किए गए एयर स्ट्राइक का उल्लेख होने पर सभी सदस्यों भारतीय सेना की भूरी-भूरी प्रशंसा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दुनिया में भारतीय सेना सर्वश्रेष्ठ है। हम सेना की इस कार्रवाई का समर्थन करते हैं। देश के जवान अतुलनीय है। विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर चरणदास महंत ने कहा कि सदन वायुसेना की पराक्रम की सराहना करता है। हम देश की सेना और वायुसेना के साथ हैं।
वहीं संसदीय कार्यमंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि एयरफोर्स की इस कार्रवाई का हम समर्थन करते हैं। आखिर कश्मीर में आतंकवाद इस हालात तक कैसे पहुँच गया, इस पर भी चिंता करनी चाहिए। मंत्री मो.अकबर ने कहा कि सभी आतंकी ठिकाने ध्वस्त किया जाना चाहिए। ये मानवीय मूल्य के खिलाफ है। हम सेना के साथ हमेशा खड़े हैं।
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस हमले के लिए एयरफोर्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जनभावना के अनुरूप कार्रवाई हुई है। जेसीसीजे के सदस्य अजीत जोगी ने कहा कि भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। आतंकवादियों का लांचिंग कैम्प ध्वस्त किया है, इसमे राजनीति नहीं होना चाहिए। उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ की।
जोगी ने कहा कि मैं सेना को विशेषकर वायुसेना को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि पुलवामा में पाकिस्तान ने कायराना हरकत की थी। पाकिस्तान को करारा जवाब बहादुर सैनिकों ने मिलकर दिया है। बृजमोहन ने कहा कि हमने इसी सदन पर पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी। भारतीय सेना साबित कर दिया है कि हमारी ओर कोई आंख उठाएगा तो उसका करारा जवाब दिया है। धरमजीत सिंह ने कहा कि जब तक अजहर मकसूद और हाफिज सईद नहीं मरते, बमबारी जारी रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें : सर्जिकल स्ट्राइक-2, जैश सरगना मसूद अजहर को बड़ा झटका, हमले में मारा गया बड़ा भाई इब्राहिम
बीजेपी विधायक नारायण चंदेल ने कहा कि वायुसेना की यह कार्रवाई देश के जनमानस की भावना थी। कांग्रेस विधायक मोहन मरकाम ने कहा कि इस कार्रवाई के लिए सेना को बधाई। लेकिन इस मुद्दे पर मौजूदा सरकार वाहवाही लूट रही है, इसके पहले भी कई बार सर्जिकल स्ट्राइक होता रहा है। लेकिन कभी सरकार इसका राजनीतिक फायदा नहीं उठाती थी। बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि कश्मीर में हालात 1985 के बाद बिगड़े हैं।