एसयूवी चालक ने 8 लोगों को मारी टक्कर, एक बच्चे समेत 5 लोगों की मौत

एसयूवी चालक ने 8 लोगों को मारी टक्कर, एक बच्चे समेत 5 लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 27, 2021 / 07:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

उन्नाव (उत्तर प्रदेश), 27 मई (भाषा) उन्नाव के फतेहपुर चौरासी इलाके में बृहस्पतिवार को एक एसयूवी के दो बाइकों और एक साइकिल को टक्कर मारने की घटना में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने बताया कि जिले के कालीमिट्टी दाबौली गांव में यह घटना शाम करीब सात बजे हुई जब एक एसयूवी ने बाइकों और साइकिल को टक्कर मार दी।

read more: भाटापारा में मंडी कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से खरीदी प्रभावित, किसान हैं परेशान, 3 किलोमीटर के जाम में फंसी 400 गाड़ियां

उन्होंने बताया कि घटना में तीन लोग घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की हालत स्थिर है। मृतकों की पहचान एक ही परिवार के राकेश (35), राजाराम (65) और रितिक (पांच) के तौर पर हुई। दो अन्य की पहचान आशीष (25) और सौरभ (38) के तौर पर हुई।

read more: शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी, राज्य में 31 के बाद…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना में मारे जाने वालों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की।