भिलाई में स्वाइन फ्लू के एक संदिग्ध मरीज की मौत हो गई. मृतक युवक का नाम चंद्रभान सिंह ठाकुर है. जो जजगिरी गांव का रहने वाला था और रायपुर के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था. अस्पताल प्रबंधन को उसके स्वाइन फ्लू होने की जानकारी हो चुकी थी. हालांकि सरकारी तौर पर अब तक स्वाइन फ्लू से मौत की पुष्टि नहीं हुई है. फिलहाल मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है.